नयी दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए आज कहा कि ईमानदारी का डंका पीटकर दो कमरों के मकान में रहने का वादा करने वाले केजरीवाल छोटी गाड़ी में आए और मुख्यमंत्री बनने के बाद आलीशान शीश महल में बैठ गये।
श्री खरगे ने मुस्तफाबाद और श्री गांधी ने हौज़काज़ी चौक में विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल छोटी वेगनार गाड़ी से आए थे और आम आदमी का जीवन व्यतीत करने की बात कह कर मुख्यमंत्री बनने के बाद शीश महल में रहने लगे।
दिल्ली में बदलाव का बसंत आ गया व झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं :मोदी
उन्होंने कहा “केजरीवाल जी छोटी सी गाड़ी से आए और शीशमहल में बैठ गए। अब उनके आगे-पीछे कई लग्जरी गाड़ियां चलती हैं। केजरीवाल कहते हैं कि हरियाणा से आने वाले पानी में जहर मिलाया गया है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा “वह कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया बहुत कमजोर हो गया है। यही नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो कहते थे कि कांग्रेस सरकार में रुपया पतला हो गया है। मोदी जी, हमारी कांग्रेस सरकार में एक डॉलर की कीमत 60 रुपये के करीब थी और आज एक डॉलर 86 रुपए के पार है। इसलिए नरेंद्र मोदी को आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है।”’
श्री खरगे ने कहा “ये दोनों लोग झूठ बोलते हैं। ये दोनों झूठों के सरदार हैं। मोदी कहते हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। जबकि ये दोनों झूठ बोलते हैं, क्योंकि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए आप दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाइए, तब देखिए हम कैसे विकास के काम करते हैं। यदि आप गुलामी से छुटकारा चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दो। कांग्रेस इकलौती पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलती है। इस बार आप लोग कांग्रेस को वोट दीजिए। हम हमेशा देश के लिए और लोगों की हिफ़ाज़त के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करेंगे।
मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर हमला, बदमाशों ने की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा
श्री गांधी ने कहा “एक तरफ़ दिल्ली के ग़रीब लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ़ झूठे वादे करके सत्ता में आए केजरीवाल जी हैं जो छोटी बैगनार गड़ी में आये और शीश महल में बैठकर अपनी टीम के साथ करोड़ों का भ्रष्टाचार करते हैं।”
उन्होंने कहा “गांधी जी को लोग हमेशा याद करेंगे।लेकिन श्री मोदी जिस दिन प्रधानमंत्री पद से हटे, उनको कोई याद नहीं करेगा। क्योंकि यह देश नफरत, हिंसा को नहीं याद रखता है।”