जानसठ: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला अध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में गांव अखलाकपुर नगला चढ़ाव में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली महापंचायत को लेकर लोगों से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गई।
रविवार को क्षेत्र के गांव अखलाकपुर नगला चढ़ाव में आयोजित इस बैठक में भाकियू के जिला अध्यक्ष नवीन राठी और युवा भाकियू के जिला अध्यक्ष अपने साथियों के साथ पहुंचे, जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।
खतौली: डेढ़ साल में दो बाइक चोरी, पुलिस की उदासीनता से पीड़ित परेशान
भाकियू के जिला अध्यक्ष नवीन राठी और मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों, मजदूरों, शोषित और वंचितों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का रेट अभी तक तय नहीं किया गया है, बिजली विभाग लोगों का शोषण कर रहा है, स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है, और हर तरफ तहसील व थानों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) अभी तक तय नहीं की गई है, जिससे किसान परेशान हैं।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
नवीन राठी ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर के कुकड़ा मंडी में आयोजित होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचकर इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने ट्रैक्टर और ट्राली लेकर महापंचायत में जरूर पहुंचे।
मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर हमला, बदमाशों ने की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा
इस बैठक में मुख्य रूप से ओमप्रकाश शर्मा (मंडल उपाध्यक्ष), शक्ति सिंह (जिला मीडिया प्रभारी), ब्लॉक अध्यक्ष, युवा भाकियू के तहसील अध्यक्ष बिट्टू ठाकुर, युवा भाकियू के जिला सचिव खालिद गुर्जर, चौधरी शकील, सत्तार, अकील सहमद, सेंसर पाल, इरफान, बिंदर सिंह, भूरा खा, नईम, मुजफ्फर अली, गुलफाम, इसराइल और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।