मेरठ। थाना परीक्षितगढ क्षेत्रान्तर्गत जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू व एक अवैध तमन्चा बरामद किया गया है। पीड़ित महराज पुत्र फकीरा निवासी गांव खजूरी थाना परीक्षितगढ ने अपने भाई को जान से मारने की धमकी देकर व गाली-गलौच कर भाग जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले में थाना परीक्षितगढ पुलिस ने अभियुक्त आवेश खान पुत्र मेहराजअली नि0 ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ मेरठ को मंशा देवी तिराहा खजूरी मेरठ रोड से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व एक अवैध तमन्चा बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 3/4/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। आरोपी को समय से कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।