Monday, April 21, 2025

लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में कदम, चुनाव आयोग ने बीएलए को दिया प्रशिक्षण

नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण शिविर में बिहार के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई। बिहार के बीएलए ने प्रशिक्षण सत्र को काफी उपयोगी और जागरूकता बढ़ाने वाला अनुभव बताया है। प्रशिक्षण सत्र में बूथ लेवल एजेंट्स ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपनी समझ को और मजबूत किया। प्रशिक्षण के बाद बीएलए ने अपने अनुभव साझा किए और इस सत्र को न सिर्फ जानकारीवर्धक बल्कि प्रेरणादायक भी बताया। बिहार के बीएलए मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि उन्हें इस प्रशिक्षण से मतदाता सूची से जुड़ी बारीकियों को समझने में मदद मिली और यह अनुभव उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने इसके लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजन से समझ बढ़ती है।

बीएलए मनीष यादव ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं बीएलए की भूमिका को प्रभावशाली बनाने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि ये इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ ही महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीएलए कुमार प्रवेरज ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें मतदाताओं को अधिक बेहतर तरीके से सेवा देने की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि इसमें कई नई चीजें सीखने को मिलीं। हम कैसे नए मतदाता को जोड़ते हैं और उन्हें जागरूक करेंगे, इस पर जानकारी दी गई। बीएलए सुबोध कुमार ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें चुनावी प्रक्रियाओं की गहराई से जानकारी मिली। जो लोग मतदान प्रक्रिया से छूट जाते थे, उन्हें जोड़ने में इससे सुगमता होगी। उन्होंने इस पहल के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया। बीएलए देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण से मिली जानकारी उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने में सहायता करेगी।

यह भी पढ़ें :  'अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनाता है तो संसद को बंद कर देना चाहिए', भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का विवादित बयान

उन्होंने कहा कि यह काफी सराहनीय पहल है और मुख्य रूप से चुनाव आयोग का फोकस है कि मतदान प्रक्रिया से कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटे। बीएलए कंचना सिंह ने कहा कि बीएलए की भूमिका में इस तरह के मार्गदर्शन से आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे मन में कई सारे सवाल थे, जिसका निवारण प्रशिक्षण शिविर में किया गया। बीएलए सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें जमीनी स्तर पर मतदाताओं की मदद करने की समझ मिली। रंजीत यादव ने प्रशिक्षण को एक सकारात्मक अनुभव बताया और कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गगन कुमार झा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से बीएलए को जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सजग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग धन्यवाद के पात्र है। बिहार के सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यहां प्रशिक्षण दिया गया, जो काफी सराहनीय है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय