मेरठ। थाना मवाना क्षेत्रान्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं शांति व कानून-व्यवस्था के लिए दो अस्थायी चौकियों का गठन किया गया है। मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि थाना मवाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले गांवो की जनसंख्या अधिक होने, थाने से सुदूर होने एवं विगत वर्षो में घटित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, अन्य चौकी दूरस्थ स्थित होने के कारण जनता को परेशानी होती थी।
लोगों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी सठला व चौकी मटौरा नाम से अस्थायी रूप से दो चौकियों का गठन किया गया है। थाने से अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन किये जाने की भी मांग की जा रही थी। इन चौकियों के अन्तर्गत पडने वाले गांवों की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पायेगी एवं पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा।
अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के खिलाफ डीजीपी को चिट्ठी, शो पर रोक लगाने की मांग
थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत 02 अस्थाई चौकियों का गठनः
1. चौकी सठला क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में सठला, ग्राम ततिना, ग्राम किशनपुरा बिराना, ग्राम अटौरा, ग्राम जंधेडी, ग्राम खेडकी जदीद, ग्राम राफन आदि हैं।
महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो-फोटो पोस्ट करने के आरोप, 75 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई
2. चौकी मटौरा क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में ग्राम मटौरा, ग्राम मीवा, ग्राम जयसिंहपुर, ग्राम नगला गोसाई, ग्राम वीरनगर, ग्राम नासरपुर, ग्राम कुडी कमालपुर, ग्राम बहोडपुर, ग्राम सीना, ग्राम अमरगढ, ग्राम भिंडवारा, ग्राम खाईखेडा शामिल किए गए हैं।