मेरठ। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में पुलिस मुुठभेड में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया है। उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक दो फरवरी को जय दुर्गा ज्वेलर्स पीएसी के पास रूडकी रोड मोदीपुरम पर अज्ञात दो बदमाशों द्वारा एक महिला के साथ लूट का प्रयास किया गया था।
ठगों के झांसे में न आएं भक्त, वृंदावन के अलावा कहीं नहीं है आश्रम : प्रेमानंद महाराज
जिस सम्बन्ध में थाना पल्लवपुरम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना करने वाले दोनों अभियुक्त सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखायी दे रहे थे। प्रकरण में थाना पल्लवपुरम ने दो पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण विकास उर्फ मिन्टू पुत्र दुष्यन्त राणा नि0 नंगला पिथोरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर व विहान उर्फ सागर पुत्र रमेश चन्द्र नि0 नंगला पिथोरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर का नाम प्रकाश में आया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा में घटना करने वाले दोनों अभियुक्त आज किसी स्थान पर घटना को अन्जाम देने के लिये आये हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीमों द्वारा कृष्णा नगर से जटौली मार्ग पर शमशान घाट के सामने घेराबंदी कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी । जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ अभियुक्तगण पर फायर की गयी।
जिनमें से एक अभियुक्त विकास उर्फ मिन्टू पुत्र दुष्यन्त राणा नि0 नंगला पिथोरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका दूसरा साथी विहान उर्फ सागर पुत्र रमेश चन्द्र नि0 नंगला पिथोरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया।