Wednesday, February 19, 2025

मेरठ में गौकशी मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गौकशी की घटना में संलिप्त सात अभियुक्तगण गिरफ्तार किए हैं। आज थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि समर गार्डन में एक नाले में किसी पशु के अवशेष पडे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। नाले में एक पशु का सिर पडा मिला। जिसको नियमानुसार कार्यवाही कर विधिपूर्वक दफनवाया गया। घटना के संबंध में तत्काल थाना लिसाडी गेट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 

महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो-फोटो पोस्ट करने के आरोप, 75 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई

 

 

एसएसपी मेरठ द्वारा घटना के त्वरित अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट को निर्देशित किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए कार्यवाही में अभियुक्त अम्बार पुत्र इंतजार निवासी नगला जेई थाना भावनपुर मेरठ। हाल पता-25 फुटा समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ, अरकान पुत्र नौशेर निवासी नंदगांव थाना शाहाबाज जिला रामपुर, हाल पता-अम्बार की डेयरी (नौकर), सादिक पुत्र असलम निवासी मौ0 ईदगाह कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, हाल पता-अम्बार की डेयरी (नौकर), चांद पुत्र सरफराज उर्फ सरफू निवासी ग्राम सिवाया थाना दौराला जनपद मेरठ , हाल पता-एवन धर्मकांटे के पास 60 फुटा रोड समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ, हसमत पुत्र मंजूर निवासी ग्राम सौदंत थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ हाल पता-एवन धर्मकांटे के पास 60 फुटा रोड समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ, अफसान पुत्र जमालुदीन निवासी 25 फुटा समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ और राशिदा पत्नी अम्बार निवासी नगला जेई थाना भावनपुर मेरठ, हाल पता-25 फुटा समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।

 

अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के खिलाफ डीजीपी को चिट्ठी, शो पर रोक लगाने की मांग

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण घटनास्थल के समीप डेरी चलाते हैं। अभियुक्त अरकान पुत्र नौशेर निवासी नंदगांव थाना शाहाबाज जिला रामपुर व अभियुक्त, सादिक पुत्र असलम निवासी मौ0 ईदगाह कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद इनकी डेयरी में काम करने वाले नौकर हैं। जो रात्रि में सीसीटीवी में संदिग्ध गतिविधियों में नजर आए। पूछताछ में इन्होंने कबूल किया कि इस घटना में उपरोक्त सभी अपराधी लिप्त हैं। जिन्हें तुरन्त गिरफ्तार किया गया है। शेष जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय