सहारनपुर (पुवांरका)। मोहिउद्दीनपुर गांव में लिंटर गिरने से मलबे में तीन मजदूर दब गए। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मलबा हटाते हुए मजदूरों को बाहर निकाला। दो मजदूरों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी है।
अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के खिलाफ डीजीपी को चिट्ठी, शो पर रोक लगाने की मांग
जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर में गांव निवासी सलीम ने अपने घर का लिंटर तुड़वाने के लिए गांव के ही तीन मजदूरों को लगाया था। तीनों मजदूर लिंटर तोड़ने में लगे हुए थे। आधा लिंटर तो तोड़ा जा चुका था। लेकिन इसी बीच शेष बचा आधा लिंटर टूटकर गिर पड़ा। इसके मलबे में कपिल उर्फ भूरा, जुगनू पुत्र हरपाल और सिद्धार्थ पुत्र कहर सिंह दब गए। मौके पर जुटी भीड़ ने काफी मशक्कत के बाद दबे मजदूरों को बाहर निकाला।
इसी बीच सूचना पर पीआरवी 0962 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दो मजदूरों को मामूली चोट थी जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने कपिल उर्फ भूरा को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन ने कपिल को नगर के ही एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। जहां कपिल उर्फ भूरे की हालत गंभीर बनी है। उधर, पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।