सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। टिपरा गांव के रहने वाले विकास (34) पुत्र आनंद सैनी का शव घर से करीब 150 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला है। वह बृहस्पतिवार शाम से लापता था। उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि होगी। परिजनों के अनुसार, विकास बृहस्पतिवार शाम घर से निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह ग्रामीणों को घर से थोड़ी दूर एक खेत में विकास सैनी का शव पड़ा मिला।
अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के खिलाफ डीजीपी को चिट्ठी, शो पर रोक लगाने की मांग
पता लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे, जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने आरोप लगाया कि विकास की हत्या कर शव खेत में फेंका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।