मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित गढ़ रोड पर संजय विहार कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय विकास उर्फ मोदी मजदूरी का कार्य करता है पिछले काफी समय से विकास का अपनी पत्नी कविता से गृह क्लेश चल रहा था।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
पत्नी बीस दिन पूर्व अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी। विकास ने देर रात कमरे में रस्सी बांध कर आत्महत्या कर ली। जब सुबह विकास ने दरवाजा नहीं बोला तो पड़ोसियों ने छत पर जाकर देखा तो विकास फांसी के फंदे से लटका हुआ था। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची भावनपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।