नोएडा। नोएडा में रहने वाले दो युवकों ने मानसिक तनाव के चलते अपने-अपने घरों में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अट्टा गांव में रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि रानू उम्र 23 वर्ष नामक युवक अट्टा गांव में रहता था। उन्होंने बताया कि रात को उसने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार के लिए उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
इसके अलावा थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-15 में बारात घर के पास एक पीजी में रहने वाले देवांग उम्र लगभग 24 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि कुछ दिन पूर्व ही युवक पीजी में रहने आया था। उन्होंने बताया कि घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। परिजनों मौके पर है।