नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने रेकी कर घरों में चोरी करने वाले बाइक सवार एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा, कारतूस व करीब 7 लाख रुपए के चोरी के गहने बरामद हुए हैं। बदमाश के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में 8 मुकदमें दर्ज है।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर-11 की मदर डेरी के पास चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-56 टी पाइंट की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया तो पुलिस वालों को देखकर मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिससे मोटरसाइकिल डिस्बैलेंस होकर गिर गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर कर भागने लगा।
खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाश की पहचान सोनू भारद्वाज पुत्र डालचंद भारद्वाज के रूप में हुयी। इसके कब्जे से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल तमंचा, कारतूस व करीब 7 लाख रुपए के चोरी के गहने बरामद हुए हैं। बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज है।