शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट में किसान संगठनों और मिल मालिको की मीटिंग के वक्त एक किसान ने हंगामा कर दिया। किसान का आरोप है की आगामी 26 नवंबर को उसकी बेटी की शादी है। लेकिन पंद्रह दिन पूर्व शुगर मिल में एप्लीकेशन देने के बाद भी अभी तक उसे बकाया भुगतान नही मिल पाया है। जिसके चलते उसकी पुत्री की शादी पर संकट के बादल छाए हुए है। किसान ने शुगर मिल कर्मियों के सामने चेतावनी देते हुए कहा है की अगर पुत्री की शादी से पूर्व उसे बकाया भुगतान नही मिला तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देगा।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद की कलेक्ट्रेट का है। जहा सोमवार को जिला अधिकारी द्वारा किसान संगठनों को वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट बुलाया गया था। उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी किसान विनोद पंवार हाथ में अपनी बेटी की शादी के कार्ड लेकर पहुंचा। जहा उसने शुगर मिल अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। किसान का आरोप है की आगामी 26 नवंबर को उसकी बेटी की शादी है और अन्य किसानों की तरह उसका बकाया गन्ना भुगतान बाकी है।
जिसके संबंध में किसान ने करीब 15 दिन पूर्व शुगर मिल में अपनी पुत्री की शादी के कार्ड के साथ एक प्रार्थना पत्र देकर बेटी की शादी से पहले भुगतान दिए जाने की मांग की थी। लेकिन अब किसान की बेटी की शादी को मात्र 6 दिन बाकी रह गए है। लेकिन शुगर मिल से भुगतान के नाम पर एक खोटा सिक्का तक नही मिला है। जिसके चलते अब किसान की बेटी की शादी पर संकट के बादल मंडरा रहे है।
किसान ने कहा की आज वह अपनी दो बीघा जमीन भी गिरवी रखने आया है और अगर जल्द ही किसान को शुगर मिल द्वारा उसका बकाया भुगतान नही दिया गया तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देगा। जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और शुगर मिल प्रबंधन होगा। जब इस विषय में डीएम शामली से बात की गई तो मिल के अधिकारियों को यह प्रार्थना पत्र फॉरवर्ड कर दिया है और जल्द से जल्द भुगतान कराया जाएगा।