मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने डीजल इंजन चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से चोरी डीजल इंजन बरामद हुए हैं। वादी कमल सिंह पुत्र मीर सिंह निवासी ग्राम लुकाधडी थाना हस्तिनापुर मेरठ ने तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा खेत से डीजल इंजन चोरी कर लिया गया है।
https://royalbulletin.in/former-gangster-samadhi-mla-mohammad-ghazi-along-with-son-on-shahnawaz-rana/324309
तहरीर के आधार पर थाना हस्तिनापुर पुलिस ने मुकदमा की विवेचना के दौरान सामने आए अभियुक्त शाकिब उर्फ दानिश पुत्र इकबाल निवासी ग्राम कैथोडा थाना मीरापुर जनपद मु0नगर उम्र करीब 24 वर्ष,वसीम उर्फ सोहेब पुत्र शाहनवाज निवासी ग्राम कैथोडा थाना मीरापुर जनपद मु0नगर उम्र करीब 22 वर्ष को गांव डांडी झंडाका के जंगल से मय चोरी किये डीजल इंजन के साथ गिरफ्तार कर लिया।