बुढ़ाना। कस्बे में अस्पतालों में अनियमितता की शिकायत पर एसीएमओ के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम जांच को पहुंची। इस दौरान एक अस्पताल में चिकित्सक न मिलने पर अस्पताल सील किया गया।
एसीएमओ डॉ. प्रशांत कुमार व डॉ. विपिन कुमार के नेतृत्व में शुकवार को चिकित्सा विभाग की टीम निरीक्षण को पहुंची। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में अनियमितता और चिकित्सक न होने की शिकायत की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में ओपीडी रजिस्टर, साफ सफाई आदि को लेकर चेतावनी दी गई।
कस्बे के हिंडन नदी पुल पार स्थित नवजीवन अस्पताल पर चिकित्सक न मिलने और संचालक द्वारा कोई दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन आदि न दिखा पाए। एसीएमओ व टीम ने नवजीवन अस्पताल पर सील लगा दी।
एसीएमओ ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे। उधर आयुष विभाग के डॉ. अर्जुन सिंह ने भी चिकित्सको के रजिस्ट्रेशन की जांच की। कस्बे में अस्पतालों में पहुंची जांच टीम की सूचना पर अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा है।