Sunday, April 27, 2025

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन से जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने गाली देते हुए अभद्रता की और मारने की धमकी दी। उसने कहा कि तुम बिरादरी के ठेकेदार बनकर बदनाम कर रहे हो। किसी भी सभा में पहुंचने पर परिणाम भुगतना पड़ेगा।

 

 

[irp cats=”24”]

राकेश टिकैत को धमकी मिलने की सूचना मिलने पर भाकियू के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और वे एसपी के पास पहुंचकर शिकायत की। किसानों ने कहा कि धमकी देने वाला व्यक्ति को खुद को बागपत का बता रहा है। एसपी ने आरोपी की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

 

भाकियू नेता चौधरी इंद्रपाल सिंह ने बताया- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के पास रात 9 बजे एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने आपको बागपत का रहना वाला बताते हुए राकेश टिकैत से अभद्रता शुरू कर दी और उनसे गाली-गलौज की और उन्हें जान से मरने तक की धमकी दी। किसी भी सभा में पहुंचने पर परिणाम भुगत लेने की बात कही। एसपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

 

 

भाकियू नेता ने एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय को शिकायत देते हुए फोन करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय