Tuesday, May 20, 2025

रसना ने मशहूर ब्रांड जम्पिन का अधिग्रहण कर रेडी-टु-ड्रिंक मार्केट में रखा कदम

मुंबई। दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट बेवरेज कंपनी रसना प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के तेजी से बढ़ रहे रेडी-टू-ड्रिंक (आरटीडी) बाजार में कदम रखा है। कंपनी ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत मशहूर बेवरेज (पेय) ब्रांड जंपिन को खरीदा है जिसका स्‍वतंत्र मूल्‍यांकन 350 करोड़ रुपये है। यह कदम रसना के लिए गैर-कार्बोनेटेड बेवरेज कैटेगरी में अपने उत्पादों का विस्‍तार करने और अपनी स्थिति को और मजबूत करने की बड़ी योजना का हिस्सा है।

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

जंपिन को सबसे पहले गोदरेज समूह ने अपने मुख्य उत्पाद के रूप में लॉन्च किया गया था। यह भारत का पहला टेट्रापैक ब्रांड था, जिसे 1980 के दशक से अपने स्वादिष्ट टेट्रा पैक पेय और बाबा सहगल के साथ ही कई दूसरे यादगार विज्ञापनों की वजह से लोगों ने बहुत पसंद किया। बाद में इसे हर्शी’ज़ इंडिया ने संभाला, और अब रसना प्राइवेट लिमिटेड के मालिकाना हक में यह ब्रांड एक नए विकास के दौर में कदम रख रहा है।

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

जंपिन को अब एक स्वस्थ, समृद्ध, गाढ़े और स्वादिष्ट (हेल्दयर, रिचर, थिकर, टेस्टियर) ड्रिंक के रूप में दोबारा लॉन्च किया जा रहा है, जो भारत में अपनी तरह का पहला उत्पाद है। इसे दुकानों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रसना के मजबूत ग्रामीण वितरण नेटवर्क के जरिए पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल

इस अधिग्रहण पर बात करते हुए रसना प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप चेयरमैन श्री पिरुज खंबाटा ने कहा, “जंपिन का अधिग्रहण हमारे लिए एक अहम कदम है। यह एक मजबूत ब्रांड है और लोगों के बीच इसकी अच्छी पहचान है, जिससे यह हमारे बेवरेज पोर्टफोलियो में एक बेहतरीन जोड़ साबित होगा। यह कदम रेडी-टू-ड्रिंक (आरटीडी) सेगमेंट में हमारे प्रोडक्ट्स के दायरे को बढ़ाने और ब्रांड को और मजबूत बनाने की हमारी दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है।

यह ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जिसमें हम घरेलू और विश्वसनीय भारतीय ब्रांड्स पर फोकस कर रहे हैं। इसी सोच के साथ, जंपिन को पूरी तरह भारतीय फलों के रस से तैयार किया जाएगा।

इस अधिग्रहण के ज़रिए हम नए उत्पादों के विकास, वितरण नेटवर्क के विस्तार और बाज़ार में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाले और किफायती पेय उत्पाद मिलते रहें।”

जंपिन को दोबारा लॉन्च करने की रणनीति के तहत, कंपनी इसे आकर्षक और ग्राहक-केंद्रित पीईटी बोतलों में 250 एमएल, 600 एमएल और 1.2 लीटर के आकार में पेश करेगी, जिन्‍हें कहीं भी ले जाया जा सकता है या परिवार के साथ घर पर बैठकर इनका लुत्‍फ उठाया जा सकता है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और आधुनिक उपभोक्ताओं, खासकर जेन ज़ी और युवाओं को आकर्षित करने के लिए, जंपिन 125 एमएल, 200 एमएल और 1 लीटर के सुविधाजनक टेट्रा पैक में भी उपलब्ध होगा। यह ब्रांड जून में दुकानों में उपलब्ध होगा। कंपनी पहले प्रमुख क्षेत्रीय और महानगरीय बाजारों पर ध्‍यान देगी और स्वादिष्ट आम, नींबू, लीची और अमरूद फ्लेवर में कई उत्पाद लॉन्च करेगी, जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में विस्तार किया जाएगा।

यह अधिग्रहण ऐसे समय में हुआ है जब भारत का रेडी-टू-ड्रिंक (आरटीडी) पेय बाजार तेजी से बढ़ रहा है। आईएमएआरसी ग्रुप के अनुसार, भारत का फ्रूट जूस बाजार 2033 तक 1,22,855 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें 2025-2033 के दौरान 11.90% की वार्षिक वृद्धि दर होगी। स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति बढ़ती जागरूकता और प्राकृतिक, पोषक तत्वों से भरपूर बेवरेजेज की बढ़ती मांग इस बाजार की वृद्धि को बढ़ावा दे रही है।

रसना प्राइवेट लिमिटेड ने रिसर्च के आधार पर जंपिन ब्रांड को दोबारा लॉन्च करने के लिए लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को समझा है। कंपनी जंपिन को एक रेडी फ्रूट जूस ड्रिंक के रूप में पेश करेगी, जिसमें विटामिन सी सहित 10 विटामिन और खनिज होंगे। जेन ज़ी की नई पसंद को ध्यान में रखते हुए, कंपनी कम कैलोरी और विटामिन से भरपूर फॉर्मूला बनाएगी, और भविष्य में प्रोटीन व दूध-आधारित सामग्री जोड़कर जंपिन को और बेहतर करेगी। ये बदलाव जंपिन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए हैं, साथ ही यह ब्रांड पोषण, स्वाद और रोजाना के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय