Tuesday, May 20, 2025

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

मोरना। मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की अवैध हथियार के साथ बनाई गई वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वीडियो में युवक एक अत्याधुनिक अवैध हथियार का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है, जिसे लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि यह हथियार एके-47 जैसा प्रतीत हो रहा है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

 

 

वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई। भोपा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्राधिकारी डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आ गई है और इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

 

 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुछ समय से युवाओं में अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की होड़ सी लगी हुई है। यह ट्रेंड न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनता जा रहा है, बल्कि सामाजिक माहौल के लिए भी खतरे की घंटी है।

 

 

वायरल वीडियो में युवक जिस ढंग से हथियार को दिखा रहा है, उससे यह स्पष्ट होता है कि वह अपनी दबंगई और हनक का प्रदर्शन करना चाहता है। यह मामला क्षेत्र में अवैध हथियारों की उपलब्धता और उनके नेटवर्क की मौजूदगी को लेकर भी कई सवाल खड़े करता है।

 

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

 

 

पुलिस सूत्रों की मानें तो वायरल वीडियो की मदद से युवक की पहचान की जा रही है और यह भी जांचा जा रहा है कि उक्त हथियार कहां से और कैसे लाया गया। यदि यह एके-47 जैसा घातक हथियार पाया गया तो आरोपी युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई जा सकती हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय