खतौली। गंग नहर के पानी में एक ही दिन में तीन शव बहकर आने से सनसनी फैल गई। दो शव नहर के पानी में आगे बह गए, जबकि एक शव कोतवाली पुलिस ने पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव सठेड़ी स्थित नहर पुल के नीचे दो शव बहते देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया सूचना मिलने के बाद मौके पर रतनपुरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव पानी में आगे बह गए।
पुलिस के नहर के पानी में दूर तक तलाश करने पर भी दोनों शवों का कोई पता नहीं चल सका, इसके अलावा खतौली थाना क्षेत्र में गंग नहर के खलासी पुल के नीचे पानी के भंवर में एक शव अटका देख मौके पर तमाशबीनों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।