फिरोजाबाद ।थाना लाइनपार पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार को गाडी के अन्दर आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए डेढ़ लाख रुपए के साथ चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर कार्यवाही की है।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लाइनपार प्रभारी संजुल पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तगण दौजीराम पुत्र शिवचरन निवासी दतौजी खुर्द थाना लाइनपार, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी हिमाँयुपर थाना दक्षिण, मिजाजीलाल पुत्र रामजीलाल निवासी नगला आशा थाना लाइनपार व आकाश कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी पुलिस चौकी के पीछे रामनगर थाना लाइनपार को आनलाइन ऐप पर सट्टा लगाते व लगवाते हुए रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है।
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, पक्ष में पड़े 288 मत, विपक्ष को मिले 232 मत
पुलिस टीम ने मौके से अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1,50,500 रुपये (एक लाख पचास हजार पाँच सौ रूपये ) बरामद किए है। इसके साथ ही अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न कम्पनी के चार मोबाइल व एक चार पहिया कार रिनाल्ट ट्रिबर कीमत (8 लाख रूपये ) बरामद की है।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कार के अंदर आईपीएल मैच की सट्टेबाजी कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।