मुजफ्फरनगर। जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टापर बच्चों को सम्मानित किया गया है। विज्ञान वर्ग इंटर में साक्षी टापर बनी, जबकि तृषा व सोफिया दूसरे स्थान पर रही। सुचित्रा तीसरे स्थान पर रही।
आर्ट वर्ग में खुशी प्रथम, राधा दूसरे व निक्की तीसरे स्थान पर रही। हाईस्कूल में वंशिका प्रथम, वैष्णवी दूसरे व प्रियांशी तीसरे स्थान पर रही।
प्रबन्धक अजय रायल बिट्टू व प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर परीक्षा में सफल बच्चों को केला और मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रबन्ध समिति की ओर से केडी वर्मा, रवि प्रधान, संजीव सरपंच, जितेंद्र सिंह, चंद्रवीर स्वामी, सुधीर कुमार ने भी बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।