Saturday, May 3, 2025

उप्र में अगले पांच दिनों तक बदला रहेगा मौसम, बारिश के साथ चलेगी तेज हवाएं

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार का दिन मौसम के लिहाज से सुहाना रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ मेघ बरसे और मौसम ने करवट ली। इससे तेज धूप और बढ़ते तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान प्रदेश में मध्य स्थानीय स्तर पर तेज हवाओं के साथ आंधी, बिजली, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में आतंकवाद के विरुद्ध उमड़ा भारी जन सैलाब, नगर में निकाला जुलूस

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के कारण शनिवार से सात मई के मध्य गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आंधी-तूफान, तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32.0-34.0 डिग्री के बीच है, जो सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान 25.0-26.0 डिग्री के मध्य है, जो सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रहने की संभावना है। सापेक्षिक आर्द्रता की अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा 71-92 एवं 44-56 प्रतिशत के बीच है। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व है तथा हवा की गति 6.0-15.0 किमी प्रति घंटा के मध्य है, तथा झोंके सामान्य से 6-7 किमी. प्रति घंटा अधिक रहने की संभावना है।

[irp cats=”24”]

हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी और उजड़ गया सुहाग, शादी के अगले ही दिन पति की हुई मौत

मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया। प्रदेश के कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद और कुशीनगर सहित 20 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार को मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद में बदले मौसम के अंतर्गत मध्यम बारिश हुई। इस बारिश से जलभराव की समस्या भी लोगों के सामने आई।

मुज़फ्फरनगर में दूसरे सम्प्रदाय के युवक के साथ मिली युवती, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई

मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी जाती है कि तीन से सात मई के बीच गरज-चमक, तेज हवाओ के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना को देखते हुए कटी हुई फसल की मड़ाई का कार्य शीघ्र पूरा कर दाने को सुरक्षित स्थान पर सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है; जायद की खड़ी फसलों में सिंचाई का कार्य स्थगित रखने की बात कही गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय