मीरापुर। कस्बे में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती को दूसरे सम्प्रदाय के युवक के साथ देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला धीरे-धीरे बढ़ा और युवक के साथ मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
राकेश टिकैत के साथ घटना अचानक नहीं हुई, प्रशासन एक्टिव हो,नहीं तो ज़िले में दिक्कत होगी-हरेंद्र मलिक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती अपने रिश्तेदार के यहां मीरापुर कस्बे में आई हुई थी। इस दौरान उसकी जान-पहचान कस्बे के ही एक युवक से फोन के माध्यम से हो गई। दोनों के बीच आपसी बातचीत और मेलजोल बढ़ता चला गया। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दोनों को कस्बे के बाजार में बातचीत करते हुए देखा गया।
राकेश टिकैत से धक्का मुक्की, शनिवार को मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत,नरेश टिकैत ने की घोषणा
युवक और युवती को एक साथ देखकर कुछ लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और कस्बेवासियों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट भी की। सूचना मिलते ही थाना मीरापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए दोनों को थाने ले आई।
मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में आतंकवाद के विरुद्ध उमड़ा भारी जन सैलाब, नगर में निकाला जुलूस
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी पक्ष से तहरीर प्राप्त होती है, तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल थाने में युवक और युवती से पूछताछ की जा रही है।