मेरठ। मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में सड़क पर बंधी सात बकरियों को कार सवार बदमाशों ने लूट लिया। बकरियों को कार में भरकर बदमाशों ने बैठने का भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी को परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों को तलाश कर रही है।
सर्कुलर रोड निवासी सागर ने बताया कि सुबह सफेद रंग की कार में सवार कुछ लोग आए और उनके घर के पीछे बाड़े में बंधी सात बकरियों को कार में डाल लिया। बकरियों की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी कार में बैठकर भागने लगे। सागर ने अपने भाई गौरव के साथ मिलकर एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि उसके साथी कार में बकरी लेकर भाग गए।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामलाल निवासी गांव सोकड़ा थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा बताया। पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा कि वह अपने साथियों से बकरी वापस दिला देगा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी आरोपी के साथी नहीं आए। इस पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।