Wednesday, April 23, 2025

मेरठ में कार में भरकर ले गए बकरियां, एक पकड़ा

मेरठ। मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में सड़क पर बंधी सात बकरियों को कार सवार बदमाशों ने लूट लिया। बकरियों को कार में भरकर बदमाशों ने बैठने का भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी को परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों को तलाश कर रही है।

 

 

[irp cats=”24”]

 

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

सर्कुलर रोड निवासी सागर ने बताया कि सुबह सफेद रंग की कार में सवार कुछ लोग आए और उनके घर के पीछे बाड़े में बंधी सात बकरियों को कार में डाल लिया। बकरियों की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी कार में बैठकर भागने लगे। सागर ने अपने भाई गौरव के साथ मिलकर एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि उसके साथी कार में बकरी लेकर भाग गए।

 

 

मुजफ्फरनगर बने लक्ष्मीनगर, जिला पंचायत ने किया सर्वसम्पत्ति से प्रस्ताव पास, देश में एक साथ चुनाव की भी मांग !

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामलाल निवासी गांव सोकड़ा थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा बताया। पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा कि वह अपने साथियों से बकरी वापस दिला देगा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी आरोपी के साथी नहीं आए। इस पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय