मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर के समीप भाजपा नेता के होटल पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाश अगली गोली होटल मालिक के माथे में मारने की धमकी देकर हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए। वारदात होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दो नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल मालिक ने इन पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के पास भाजपा नेता एवं भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री नीतीश मलिक का संगम होटल है। देर रात होटल पर लोग खाना खा रहे थे तभी स्कार्पियो कार से सवार होकर कुछ बदमाश होटल पर पहुंचे। देर रात होने पर होटल के कर्मचारियों ने खाना होने से इंकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर कार सवार बदमाशों ने होटल में पहुंचकर हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक हवाई फायरिंग में होटल में बैठकर खाना खा रहे लोग दहशत में आ गए। होटल के कर्मचारियों ने भी छिपकर अपनी जान बचाई।
बदमाश होटल मालिक को अगली गोली माथे में मारने की बात कहकर हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए। साथ ही एक बदमाश ने जेल में बंद एक शातिर बदमाश का छोटा भाई होने की धमकी भी दी। वारदात की जानकारी रात्रि में पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पुलिस ने होटल मालिक की तहरीर पर शुभम बालियान, निशांत बालियान व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
होटल मालिक का आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है। पुलिस फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।