सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना बेहट पुलिस ने अपहरण के मुकदमें में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृता को भी सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
थाना बेहट प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि विगत् 15 अगस्त को वादिया की तहरीर पर आरोपी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना पर थाना बेहट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उपनिरीक्षक तोता सिंह, महिला उपनिरीक्षक भावना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर मुकदमें में वांछित आरोपी विशाल पुत्र मेघराज सिंह निवासी मांझीपुर थाना बेहट को खुर्रमपुर से कबीरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।