Friday, January 24, 2025

शामली में मंत्री नरेंद्र कश्यप की अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक, लंबित मामलों को समय पर निपटाने पर दिया जोर

शामली. माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश,  नरेंद्र कश्यप ने आज निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, थानाभवन जनपद शामली में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया सैफ का संदिग्ध हमलावर, मुंबई पुलिस जल्द पूछताछ के लिए पहुंचेगी

बैठक में मंत्री जी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान से दिव्यांगजन विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण, दिव्यांग शादी अनुदान, दिव्यांग दुकान संचालन व निर्माण योजना, यूडीआईडी कार्ड, कॉकलर इंप्लांट व शल्य चिकित्सा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी लंबित मामलों को समय पर निपटाने और लाभार्थियों को अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए।

राहुल गांधी ने पटना सम्मेलन में दिया बड़ा बयान, संविधान को लेकर RSS पर साधा निशाना

इसके साथ ही, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संबंधित अधिकारियों से शादी अनुदान योजना, छात्रवृत्ति योजना, ट्रिपल सी व ओ लेवल की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को समय पर लक्ष्य प्राप्त करने और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

यूक्रेन संघर्ष में 12 भारतीयों की मौत, रूस ने 16 को लापता कहा

बैठक में दोनों विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही किसी भी तकनीकी या अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। मंत्री जी ने लाभार्थीपरक योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लाभार्थी वितरण कार्यक्रम की प्रस्तुति को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शामली शिवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

निर्वाचन आयुक्त से मिलकर विधायक  ममता राकेश ने जताई निकाय चुनाव में गड़बड़ी की आशंका

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!