पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर कई हमले किए और संविधान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैसे गंगा का पानी सब जगह जाता है, वैसे ही संविधान की सोच को देश के हर कोने में पहुंचना चाहिए।
मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संविधान को नकारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला करते हुए कहा कि भागवत ने हाल ही में कहा था कि हिंदुस्तान को 15 अगस्त 1947 को आज़ादी नहीं मिली, बल्कि बाद में मिली। राहुल गांधी ने कहा कि यह बयान संविधान का अपमान है और यह दर्शाता है कि भागवत संविधान की सोच को नकार रहे हैं।
कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार
राहुल ने कहा, “केंद्र सरकार के 90 बड़े अधिकारी देश के बजट पर फैसला लेते हैं, लेकिन इनमें से दलित, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी और अल्पसंख्यकों की भागीदारी 10 फीसदी भी नहीं है, जबकि इन वर्गों की देश की जनसंख्या में हिस्सेदारी 90 फीसदी है।” उन्होंने सवाल किया कि संविधान में ऐसा कहां लिखा है कि देश का पूरा धन दो-तीन लोगों के पास जाना चाहिए।
मोदी सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले कहते थे कि 400 सीटें आने पर संविधान को बदल देंगे, लेकिन जब जनता ने सच्चाई समझाई तो उन्होंने सिर पर संविधान रखकर चुनाव में भाग लिया। राहुल ने कहा कि अब उनका काम संविधान की रक्षा करना है, क्योंकि बीजेपी और आरएसएस संविधान को समाप्त करना चाहते हैं।
जाति जनगणना और आरक्षण पर राहुल का बयान
राहुल गांधी ने जाति जनगणना की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलेगा कि देश में किसकी आबादी कितनी है और उनकी विभिन्न क्षेत्रों में कितनी भागीदारी है। उन्होंने मांग की कि देश का विकास जाति जनगणना के आधार पर होना चाहिए। इसके अलावा, राहुल ने आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को तोड़ने की आवश्यकता जताई और कहा कि आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा होना चाहिए।
भारत का धन कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में जा रहा है
राहुल ने आरोप लगाया कि देश का धन गरीब मजदूरों और किसानों तक नहीं पहुंच रहा है, बल्कि यह कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें राजनीतिक नुकसान उठाना पड़े, वे जाति जनगणना कराने के लिए संघर्ष करेंगे।
राहुल गांधी ने बिहार को देश की “क्रांतिकारी प्रदेश” बताते हुए कहा कि अगला चुनाव बिहार में होगा और इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बीजेपी को हराना है।