जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में रविवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित पिता पिछले दो साल से बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने कई बार अपनी मां को भी इस बारे में बताया, लेकिन हमेशा बच्ची की मां उसे तेरे पिता ऐसा कुछ नहीं कर सकते कह कर चुप करा दिया करती थी। जिस पर बच्ची ने हिम्मत दिखाई और पिता की इस गंदी हरकत का वीडियो बनाया और अपनी मां को दिखाया। जिस पर पीड़ित बच्ची की मां थाने पहुंची और पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।
दौलतपुरा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 29 जून को एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ थाने पहुंची। महिला ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी थाने में दी। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला और उसकी नाबालिग लड़की को अपने ऑब्जरवेशन में रखकर बच्ची से महिला कांस्टेबल और उसकी मां की मौजूदगी में जानकारी ली और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस जानकारी में सामने आया कि बच्ची का पिता दो साल से गलत काम कर रहा था। बच्ची ने कई बार शिकायत की, लेकिन उसकी मां ने हमेशा बच्ची को शांत कर दिया। बच्ची ने पिता द्वारा की जा रही ज्यादती मोबाइल पर रिकॉर्ड कर अपनी मां को दिखाया। जिस पर महिला बच्ची को लेकर सीधे थाने पहुंची और शिकायत दी।
बच्ची द्वारा बनाये गए वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की जिस पर रविवार दोपहर को आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया हैं। जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बच्ची की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद तत्काल बच्ची का मेडिकल कराया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में भेजी गई थी। आरोपी को जानकारी मिल गई थी की उसकी पत्नी और बच्ची थाने गए हैं। इस पर वह घर से भाग निकला था। आरोपी सिंधी कैम्प में प्राइवेट काम करता हैं। वहां पर भी पुलिस ने सर्च किया और आरोपी को डिटेन कर थाने लेकर आए, जहां उसकी गिरफ्तारी की गई।