Tuesday, April 1, 2025

मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ‘आप’ पर लगाए गंभीर आरोप!

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद से दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए लगातार काम हो रहा है और इसमें सफलता भी मिल रही है। सिरसा ने कहा कि हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है और कई दिन साफ रहे हैं। उन्होंने पिछले तीन साल के रिकॉर्ड तोड़ने का दावा करते हुए आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।

 

रामपुर में आजम की पत्नी, बेटे और बहन को मिली नियमित जमानत

सिरसा ने कहा कि ‘आप’ इस सफलता से परेशान है और जानबूझकर दिल्ली की हवा को खराब करने की कोशिश कर रही है। सिरसा ने ‘आप’ पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप’ कार्यकर्ता पार्कों में कूड़ा इकट्ठा करके आग लगा रहे हैं, ताकि हवा गंदी हो और भाजपा की छवि खराब हो। उन्होंने इसकी एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें राजौरी गार्डन के बिंद्रा पार्क के बाहर आग लगाई गई थी। सिरसा ने कहा, “मुझे दुख है कि आप इस हद तक गिर गई है कि वह दिल्ली को बदनाम करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है।” उन्होंने ‘आप’ नेता आतिशी और अरविंद केजरीवाल से अपील की कि वे भाजपा को काम करने दें और अड़चन न डालें।

 

भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

 

सिरसा ने आतिशी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर आप निष्पक्ष जांच चाहती हैं, तो खुद जाकर अपने कार्यकर्ताओं और निगम के खिलाफ केस दर्ज करें। पता करें कि कौन लोग दिल्ली की हवा को गंदा करने की साजिश रच रहे हैं।” उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व सीएम आतिशी इस पर कार्रवाई करेंगी। सिरसा ने ‘आप’ की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह दिल्लीवालों के लिए मुश्किलें बढ़ाना चाहती है और उन्हें साफ हवा से वंचित रखना चाहती है। उन्होंने इस हरकत की कड़ी निंदा की और कहा कि दिल्ली के लोग ‘आप’ की सच्चाई देख रहे हैं।

 

सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी

 

सिरसा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जैसे पुरानी गाड़ियों पर रोक, इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल और हरियाली बढ़ाने की योजना। उन्होंने दावा किया कि इन प्रयासों से हवा की गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है। दूसरी ओर, ‘आप’ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह सिर्फ राजनीति करना चाहती है और दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाना उसकी फितरत है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। भाजपा और ‘आप’ के बीच इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सिरसा का यह बयान ‘आप’ के खिलाफ भाजपा की रणनीति को और मजबूत करता दिख रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय