Monday, April 14, 2025

भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पीतांबरा कॉलोनी में दिनदहाड़े वरिष्ठ भाजपा नेता व जेडीए सदस्य सुबोध गुबरेले के घर में घुस कर चोरों ने करीब 20 लाख रुपये कीमत के माल पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और पांच लाख रुपये नकदी शामिल है।

गाजियाबाद में राम कथा की कलश यात्रा में बवाल, विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे विधायक, कमिश्नर व मुख्य सचिव को चेतावनी

बताया गया है कि गुबरेले परिवार घटना के समय घर में ताले लगा कर किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया था। मौके का फायदा उठाकर चोर लगभग 11 बजे घर में दाखिल हुआ और खिड़की तथा दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद बड़ी ही सफाई से घर के कमरे में रखी अलमारी और लॉकर को तोड़ कर जेवरात व नकदी चोरी कर ली और रफूचक्कर हो गया, किंतु किसी को भनक तक नहीं लगी। इस वारदात में चोरों ने करीब 20 लाख रुपये कीमत

वेश्या के साथ गाज़ियाबाद के स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था व्यापारी, हाईकोर्ट ने मुकदमा कर दिया रद्द

के माल पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 5 लाख रुपये शामिल हैं।

जब परिवार के सदस्य लौटे तब घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि वारदात से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  इटावा में अखिलेश यादव का गरजता बयान, बाबा साहब का संविधान कोई नहीं बदल सकता

यूपी में कांग्रेस ने किया 133 अध्यक्षों का एलान, सतपाल मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल शहर अध्यक्ष बने

चोरी की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में बढ़ी चिंता

घटना के बाद भाजपा नेता सुबोध गुबरेले ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से इलाके में लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।
भाजपा नेता के घर पर रंगदारी की मांग पूरी न होने पर की थी फायरिंग, तीन गिरफ्तार

इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पीताम्बरा नगर कॉलोनी में चोरी के सम्बन्ध में यूपी-112 के माध्यम से प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तथा फोरेंसिक टीम व उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन सहित अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तीन पुलिस टीमाें का गठित किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय