Monday, April 14, 2025

भाजपा नेता के घर पर रंगदारी की मांग पूरी न होने पर की थी फायरिंग, तीन गिरफ्तार

झांसी । थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले फरार चल रहे आरोपिताें में से तीन को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपिताें ने दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग पूरी न होने पर घटना को अंजाम दिया था।

गाजियाबाद में राम कथा की कलश यात्रा में बवाल, विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे विधायक, कमिश्नर व मुख्य सचिव को चेतावनी

गौरतलब है कि थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजे खां खिड़की मोहल्ला में 16 मार्च 2025 को दिन दहाड़े दर्जन भर दबंगों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए भाजपा नेता के घर पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर

वेश्या के साथ गाज़ियाबाद के स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था व्यापारी, हाईकोर्ट ने मुकदमा कर दिया रद्द

दहशत फैलाई थी। नकाबपोश बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग करते हुए पथराव भी किया था। इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेकर कई टीम गठित कर आरोपिताें को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

यूपी में कांग्रेस ने किया 133 अध्यक्षों का एलान, सतपाल मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल शहर अध्यक्ष बने

बुधवार की शाम उक्त घटना को अंजाम देने में शामिल तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। तीनों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक पकड़े गए युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट के बाहर देवलाल चौबे का अखाड़ा निवासी अभिषेक कुशवाह, पंकज अहिरवार तथा प्रेमनगर के हसारी निवासी संदीप उर्फ सनी अहिरवार बताए गए हैं। बताया गया है कि आरोपितों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें :  मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने किए थानेदारों के तबादले, देखें किसको कहा भेजा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय