Tuesday, May 6, 2025

बिजली विभाग के जेई व लाइन मैन नलकूप के लिए किसान से ले रहे थे 16 हज़ार, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

बांदा । एंटी करप्शन की 12 सदस्यीय टीम ने विद्युत विभाग के जेई व संविदा लाइन मैन को नलकूप में बिजली कनेक्शन के नाम पर किसान से 16000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम को मौके से सभी 500-500 की पाउडर लगीं नोट बरामद हुईं। दोनों के विरुद्ध शिकायतकर्ता की तहरीर पर कोतवाली नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही है।

वेश्या के साथ गाज़ियाबाद के स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था व्यापारी, हाईकोर्ट ने मुकदमा कर दिया रद्द

जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी किसान हनीफ खां पुत्र नबी मोहम्मद को अपने नलकूप में विद्युत कनेक्शन लेना था। जिसमें जसपुरा विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइन मैन आलोक मिश्रा व जेई रविंद्र कुमार ने किसान से 17000 हजार रुपये घूस मांगे थे। किसान के रुपये देने में असमर्थता जताने पर रिश्वतखोरों ने 16000 रुपये में कनेक्शन देने के लिए कहा था। परेशान किसान ने तीन दिन पहले 17 मार्च को चित्रकूट धाम मंडल बांदा की एंटी करप्शन टीम भ्रष्टाचार

[irp cats=”24”]

गाजियाबाद में राम कथा की कलश यात्रा में बवाल, विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे विधायक, कमिश्नर व मुख्य सचिव को चेतावनी

निवारण संगठन से शिकायत की थी। जिसमें एंटी करप्शन टीम सक्रिय हो गई। गुरुवार दोपहर करीब सवा एक बजे एंटी करप्शन के ट्रैप टीम प्रभारी संजय त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू, निरीक्षक जाकिर हुसैन व एसआइ शिवकुमार शर्मा सहित 12 सदस्यीय टीम ने जसपुरा उपकेंद्र में किसान से रिश्वत लेते जेई व संविदा लाइन मैन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर

यूपी में कांग्रेस ने किया 133 अध्यक्षों का एलान, सतपाल मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल शहर अध्यक्ष बने

लिया। बाद में आरोपियों को टीम बांदा कोतवाली नगर अपने सरकारी वाहनों से लेकर पहुंची। जहां कई घंटे तक दोनों आरोपियों से एंटी करप्शन टीम पूछताछ करती रही। निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बताया कि दोनों के विरुद्ध कोतवाली नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय