बांदा । एंटी करप्शन की 12 सदस्यीय टीम ने विद्युत विभाग के जेई व संविदा लाइन मैन को नलकूप में बिजली कनेक्शन के नाम पर किसान से 16000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम को मौके से सभी 500-500 की पाउडर लगीं नोट बरामद हुईं। दोनों के विरुद्ध शिकायतकर्ता की तहरीर पर कोतवाली नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही है।
जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी किसान हनीफ खां पुत्र नबी मोहम्मद को अपने नलकूप में विद्युत कनेक्शन लेना था। जिसमें जसपुरा विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइन मैन आलोक मिश्रा व जेई रविंद्र कुमार ने किसान से 17000 हजार रुपये घूस मांगे थे। किसान के रुपये देने में असमर्थता जताने पर रिश्वतखोरों ने 16000 रुपये में कनेक्शन देने के लिए कहा था। परेशान किसान ने तीन दिन पहले 17 मार्च को चित्रकूट धाम मंडल बांदा की एंटी करप्शन टीम भ्रष्टाचार
निवारण संगठन से शिकायत की थी। जिसमें एंटी करप्शन टीम सक्रिय हो गई। गुरुवार दोपहर करीब सवा एक बजे एंटी करप्शन के ट्रैप टीम प्रभारी संजय त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू, निरीक्षक जाकिर हुसैन व एसआइ शिवकुमार शर्मा सहित 12 सदस्यीय टीम ने जसपुरा उपकेंद्र में किसान से रिश्वत लेते जेई व संविदा लाइन मैन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर
लिया। बाद में आरोपियों को टीम बांदा कोतवाली नगर अपने सरकारी वाहनों से लेकर पहुंची। जहां कई घंटे तक दोनों आरोपियों से एंटी करप्शन टीम पूछताछ करती रही। निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बताया कि दोनों के विरुद्ध कोतवाली नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।