लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है जिनमे मुजफ्फरनगर के एसएसपी और सहारनपुर के डीआईजी भी शामिल हैं। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है, जबकि इटावा के एसएसपी संजय कुमार मुज़फ्फरनगर के नए एसएसपी होंगे।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तौमर का शोरूम पर धरना प्रदर्शन,कंपनी पर खराब सामान बेचने का आरोप
सहारनपुर रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता गृह सचिव उत्तर प्रदेश शासन होंगे, जबकि प्रयागराज में महाकुंभ के डीआईजी अब वाराणसी परिक्षेत्र के नए डीआईजी होंगे।
अयोध्या के एसएसपी राजकरण नैयर गोरखपुर के एसएसपी बनाए गए हैं जबकि गोरखपुर के एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर को अयोध्या का एसएसपी नियुक्त किया गया है।
35वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह फतेहपुर के नए एसपी नियुक्त किए गए हैं। कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव अब इटावा के नए एसएसपी होंगे। गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय अब कौशांबी के नए एसपी होंगे।
फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है, संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता कानपुर में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं ,पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीणा को संत कबीर नगर का नया एसपी और भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी लक्ष्मी नारायण मिश्रा रेलवे गोरखपुर के नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए है।