मुजफ्फरनगर। कैराना से सांसद इकरा हसन के विवादित बयान को लेकर विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। मंगलवार दोपहर को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और इकरा हसन का पुतला दहन करने की कोशिश की।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पुतला जब्त करने की कोशिश की, जिस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “इकरा हसन मुर्दाबाद” और “हाय-हाय” जैसे नारे लगाए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसने भीड़ को शांत कर मौके से हटाया।
रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित एक पंचायत में सांसद इकरा हसन ने कथित तौर पर हिंदू संगठनों को आतंकी करार दिया था। इस बयान को लेकर कई संगठनों ने नाराज़गी जताई है और अब विरोध स्वरूप प्रदर्शन तेज होने लगे हैं।
मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।