नोएडा। पुलिस ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से नोएडा में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान ’ऑपरेशन तलाश’ चलाया। इसके तहत 4 दिन के अंदर 149 अपराधियों पर कार्रवाई की गई।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर पुलिस ने जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए ’ऑपरेशन तलाश’ चलाया। इसके तहत नोएडा जोन में दो जनवरी से पांच जनवरी तक अभियान चलाया गया। नोएडा जोन में चोरी व नकबजनी की वारदात करने वाले अपराधियों का सत्यापन कराया गया। सभी थाना क्षेत्र में पांच वर्षों के चोरी एवं नकबजनी के अपराध से संबंधित 1000 लोगों का सत्यापन हुआ।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
अन्य जनपद व प्रदेश के रहने वाले 566 अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाई गई। इनके सत्यापन व निरोधात्मक, हिस्ट्रीशीट की रिपोर्ट संबंधित जनपद व प्रदेश को भेजी जायेगी। साथ ही नोएडा जोन के अपराधियों का सत्यापन में पाया गया कि 149 अपराधी जेल के बाहर आने के बाद दोबारा से सक्रिय है। अपराध होने की संभावना की वजह से उनके खिलाफ पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।