Friday, March 28, 2025

मप्र विधानसभा में फाग महोत्सव, सीएम-मंत्रियों के साथ विपक्ष विधायक भी थिरके

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार देर शाम विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के साथ फूलों से होली

यूपी में कांग्रेस ने किया 133 अध्यक्षों का एलान, सतपाल मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल शहर अध्यक्ष बने

खेली। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायक जमकर थिरकें। सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने तो मुख्यमंत्री के हाथ पकड़कर उनके साथ डांस किया। मुख्यमंत्री ने विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे गाना भी गाया।

गाजियाबाद में राम कथा की कलश यात्रा में बवाल, विधायक के कपड़े फटे, धरने पर बैठे विधायक, कमिश्नर व मुख्य सचिव को चेतावनी

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसरोवर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं गाता तब हूं जब सामने कोई नाचता है। अब फ्रंट लाइन के लोगों को तय करना पड़ेगा कि मैं गाऊं या नहीं? मैं कोई छोटा-मोटा गायक तो हूं नहीं। मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं को विजयवर्गीय ने मंच पर बुलाया। इसके बाद विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत गाया- दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम, मैदान में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं।

वेश्या के साथ गाज़ियाबाद के स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था व्यापारी, हाईकोर्ट ने मुकदमा कर दिया रद्द

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजवाला गाया। राधे-राधे जपो चलो आएंगे बिहारी गाने की धुन पर विधायक और मंत्री थिरकते नजर आए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय