सहारनपुर-उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तहसील नकुड में सिंघली या खोखरी नदी के पुनरुद्धार के कार्य में लापरवाही करने वालों पर जिलाधिकारी मनीष बंसल भड़क गये।
श्री बंसल ने सख्त निर्देश दिए कि अभिलेखों के अनुसार हुए चिन्हांकन में खुदाई कार्य में तेजी लाई जाए। जिस स्थान पर चिन्हांकन लम्बित है उसे शीघ्रता से पूर्ण करें। जिले में नदियों को जीवित करने के लिये उनके जीर्णाेद्धार की दिशा में लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अभिलेखों के अनुसार यथाशीघ्र चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें। कम गहराई एवं चौडाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अभिलेखों के अनुसार खुदाई के कार्य में लापरवाही न बरती जाए। उन्होने लेखपालों एवं टेक्निकल असिसटेन्ट को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य समय से पूर्ण नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सिंचाई विभाग को मौके पर जाकर निरंतर कार्य के पर्यवेक्षण करते हुए फीडबैक देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपजिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।