गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए जनता का भरोसा मजबूत किया है। सोमवार को डीसीपी सिटी (नगर) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान 425 बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। इन मोबाइल्स की बाजार में कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है, जिनमें कई महंगे मोबाइल जैसे एप्पल आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी मॉडल भी शामिल हैं जिनकी कीमत एक-एक लाख से अधिक है।
मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। कई मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि उनका खोया या चोरी हुआ मोबाइल वापस मिल पाएगा। एक महिला ने कहा, “मैं तो मोबाइल की किश्त तक चुका रही थी, अब जब मोबाइल वापस मिला है, तो लग रहा है जैसे बड़ी राहत मिल गई हो।” वहीं एक युवक ने कहा, “गाजियाबाद पुलिस ने जो भरोसा दिलाया था, उन्होंने उसे निभाया भी।”
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
डीसीपी सिटी ने जानकारी दी कि ये मोबाइल 2021 से अब तक चोरी, लूट या गुमशुदा मामलों में दर्ज रिपोर्टों के आधार पर बरामद किए गए हैं। इनमें से कई मोबाइल गाजियाबाद के बाहर पुलवामा, असम समेत अन्य राज्यों से रिकवर किए गए। कुछ मामलों में जब मोबाइल मालिक गाजियाबाद नहीं पहुंच सके, तो मोबाइल उन्हें कोरियर के ज़रिए भेजे गए।
पुलिस का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा मोबाइल रिकवरी ऑपरेशन है। पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल एक साथ बरामद नहीं किए गए थे। डीसीपी सिटी ने बताया कि टेक्नोलॉजी, साइबर सेल और गहन ट्रैकिंग के माध्यम से यह सफलता संभव हो पाई है।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी अपील की कि नागरिक अपने मोबाइल फोन का IMEI नंबर सुरक्षित रखें और मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।