मुज़फ्फरनगर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी, जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का अभियान शुरू हुआ है।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को कचहरी गेट पर स्थित बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को स्वयं अपने हाथों से साफ कर माल्यार्पण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने श्रद्धा भाव से प्रतिमा की सफाई कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर कई सभासदगण भी उपस्थित रहे।
इसके बाद प्रकाश चौक स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा को भी पालिका अध्यक्ष और अधिकारियों द्वारा स्वच्छ जल से धोकर साफ किया गया और श्रद्धा के साथ माल्यार्पण किया गया।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “हमारे महापुरुषों की प्रतिमाएं केवल शिलाएं नहीं, बल्कि प्रेरणा की जीवंत प्रतीक हैं। उनकी स्वच्छता और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है।” प्रशासन की यह पहल न केवल सफाई के प्रति जागरूकता फैला रही है, बल्कि नई पीढ़ी को भी इतिहास और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से जोड़ने का कार्य कर रही है।