मुज़फ्फरनगर। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुई आतंकवादी घटना के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में मुज़फ्फरनगर जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और व्यस्त बाजारों सहित संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
लखनऊ बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का एक और केंद्र ,11 को होगा उद्घाटन
पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, जीआरपी और एआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से अलर्ट पर रहीं। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की गहन जांच की गई। इस दौरान हर संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति पर नजर रखी गई।
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया, कि “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद देशभर में जो हालात बने हैं, उन्हें देखते हुए उच्चस्तरीय निर्देश पर जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और भीड़भाड़ वाले इलाकों में डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते और पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि जिले में न हो सके।”
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
सीओ ने बताया कि जीआरपी को भी निर्देशित किया गया है कि ट्रेनों में आने-जाने वाले प्रत्येक यात्री की निगरानी की जाए। ट्रेनों में चढ़कर भी यात्रियों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।