सहारनपुर। थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, 61 हजार रूपये व 10 एटीएम कार्ड बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मण्डी के नेतृत्व में थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली मंडी पर वांछित अभियुक्त सचिन सिंह सासी पुत्र जगपाल सिंह सासी निवासी झबीरन थाना बडगाव जिला सहारनपुर हाल पता आर्दश कालोनी नई बस्ती रुडकी जिला हरिद्वार राज्य उतराखण्ड को थाना कोतवाली मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 61 हजार रुपये नगद तथा विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ करने पर अभियुक्त सचिन ने बताया कि वह एटीएम के बाहर खड़े होकर ऐसे लोगो की तलाश में रहता है, जो एटीएम चलाना नही जानते है और ऐसे लोगो की मदद करने के नाम पर वह उन लोगो का एटीएम कार्ड का पिन जान लेता है और धीरे से उनका एटीएम कार्ड बदल देता है तथा उनके जाने के बाद उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसे निकाल लेता है।
इसी तरह उसने एक लड़के का एटीएम कार्ड बदलकर बेहट अड्डे पर जाकर दो बार मे 70 हजार रूपये निकाले थे। उन्ही रूपयों में से 61000 रुपये बचे थे, जो पुलिस ने बरामद कर लिये है। जो एटीएम कार्ड मिले है, उसने लोगो को गुमराह कर बदले है तथा तमंचा में लोगो को डराने के लिये रखता है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल योगेन्द्र व कांस्टेबल कपिल शामिल रहे।