पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की एक महिला शिक्षिका द्वारा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को कलमा पढ़ाने का मामला सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों की आपत्ति के बाद स्कूल प्रशासन ने संबंधित शिक्षिका को तुरंत बर्खास्त कर दिया है। घटना के बाद एहतियात के तौर पर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।
मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में महिला हेड कांस्टेबल की मौत, पति और दो बच्चे घायल
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले स्कूल की मॉर्निंग असेंबली के बाद संस्कृत अध्यापिका महजीब अंसारी उर्फ माही ने कक्षा आठवीं के छात्रों को पढ़ाते समय उन्हें कलमा सुनाया। जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे और उन्होंने वही कलमा गुनगुनाया, तो परिजनों को यह बात अटपटी लगी। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि यह टीचर ने पढ़ाया है। इसके बाद शनिवार को कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और तीखी आपत्ति जताई।
“अगला चुनाव हारेंगे कपिल देव, इनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए”, मंत्री पर जमकर भड़के मांगेराम त्यागी
स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु ने बताया कि महजीब अंसारी एक वर्ष से स्कूल में पढ़ा रही थीं। पूछताछ में टीचर ने बताया कि कक्षा के बच्चों ने उससे सवाल किया था कि जैसे हिंदू पूजा करते हैं, वैसे मुस्लिम क्या करते हैं। बच्चों के इस सवाल पर उसने कलमे की एक पंक्ति का उल्लेख किया था। प्रिंसिपल के अनुसार, टीचर अपनी इस गलती पर शर्मिंदा भी थी, लेकिन अभिभावकों के विरोध को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया।
मुजफ्फरनगर में भाजपा नेताओं की बची इज़्ज़त, दरोगा जय शर्मा और सिपाही निशांत लाइन हाजिर
अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा के नाम पर किसी एक धर्म विशेष की बात करना या धार्मिक पाठ पढ़ाना अनुचित है, खासकर जब वह स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा न हो। उन्होंने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।