Thursday, May 9, 2024

बागपत में थ्री व्हीलर टैंपो में आग लगने पर यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

बागपत। खेकड़ा में कस्बे से यात्रियों को लेकर बड़ागांव जा रहे सीएनजी के थ्री व्हीलर टैंपो में बड़ागांव रोड पर आग लग गई। टैंपो में आग लगने पर उसमें बैठे चारों यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। राहगीरों ने रेत और मिट्टी डालकर आग बुझाई दी। कस्बे से बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे लोनी का रहने वाला सीएनजी ऑटो चालक मोमिन थ्री व्हीलर टैंपो में चार यात्रियों को बैठाकर बड़ागांव जा रहा था।

जब थ्री व्हीलर टैंपो बड़ागांव खेला मोड़ के पास पहुंचा। तभी अचानक थ्री व्हीलर टैंपो में आग लग गई। इससे थ्री व्हीलर टैंपो में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने समय रहते थ्री व्हीलर टैंपो से कूदकर अपनी जान बचाई। थ्री व्हीलर टैंपो में आग लगी देख राहगीरों और खेत में काम कर रहे किसानों ने मिट्टी और रेत डालकर किसी तरह आग बुझाई। वहीं, बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य की ओर चले गए। थ्री व्हीलर चालक मोमिन भी एक मैजिक चालक की सहायता से अपने थ्री व्हीलर टैंपो को रस्सी से मैजिक के पीछे बांधकर वहां से चला गया। कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि घटना के संबंध में कोतवाली में सूचना नहीं दी गई है। सूचना मिलने पर जांच कराई जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय