मेरठ। कंकरखेड़ा में एक कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि आरोपियों ने सिलिंडर से चेहरे पर भी वार किए। वहीं, मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में बृहस्पतिवार सुबह दिन निकलते ही एक कैंटीन संचालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का शव उसकी दुकान के अंदर ही पड़ा हुआ मिला।
बताया गया कि मृतक युवक के शरीर पर चाकू से करीब एक दर्जन वार किए गए। इतना ही नहीं युवक के चेहरे पर सिलिंडर से भी वार किए गए हैं। वहीं, घटनास्थल को देखकर ऐसा ही लग रहा कि जैसे युवक को तड़पा-तड़पाकर मारा गया हो।
उधर, परिजनों से सुबह के समय घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।