कैराना: अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उत्सव के अवसर पर नगर तथा क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी भक्तगणों के सहयोग से श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में भक्तगण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। रुद्रप्रयाग के केदारनाथ से आए कथावाचक बृजमोहन सुमवाल ने व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपने प्रवचनों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
योगी सरकार की ग्रामीणों को बड़ी सौगात, जल जीवन मिशन के तहत ‘सामुदायिक अंशदान’ करेगी वहन
बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में कथा के दौरान परम पूज्य आचार्य वृजमोहन सेमवाल ने बताया कि कलयुग में केवल राम नाम का सिमरन ही हर कष्ट से मुक्ति दिला सकता है। रामचरितमानस का वाचन युवा वर्ग को संस्कारवान बनाने और नैतिक मूल्यों के प्रति आस्था पैदा करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है।
आचार्य ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की कथाओं का आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि हमारे बच्चे अपने गौरवपूर्ण अतीत को जान सकें और अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का बोध हो सके। श्रीरामजी के चरित्र की कहानी के रूप में रामचरितमानस का वाचन बच्चों को आसानी से आत्मसात करने में सहायक होता है।
आज की कथा में पंडित अनित चमोली जी द्वारा पूजा कराई गई, जिसके बाद प्रभु श्रीराम के अवतरण के उद्देश्य और उनके भाईयों के जन्म की कथा सुनाई गई।