नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों के हाथों से मोबाइल फोन की लूट व झपटमारी की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद हुआ है।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने आज मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 3 अभियुक्त मोनू पुत्र रविन्द्र, तनिष्क पुत्र कुवँरपाल तथा मनीष पुत्र अमित गुप्ता को वाजिदपुर से पुस्ता की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से स्नैच व चोरी किये हुए 8 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल व अभियुक्त मोनू के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में 10 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त अपने बचाव के लिए अपने पास अवैध शस्त्र रखते थे। जिससे कि लूट व झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान विरोध करने वाले लोगों को डरा-धमकाकर भाग सकें।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराध में लिप्त है। यह लोग नोएडा, दिल्ली व एनसीआर में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के मोबाइल फोन स्नैच करके फरार हो जाते थे। बरामद कई मोबाइल फोन के संबंध में थाना फेस-2 व थाना एक्सप्रेस पर भी अभियोग पंजीकृत है, अन्य मोबाइल फोन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।