मुज़फ्फरनगर। संयुक्त हिंदू मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार को कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
संयुक्त हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने हाल ही में आयोजित एक किसान पंचायत में इस्लामिक आतंकवाद का अप्रत्यक्ष समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है। मोर्चा ने इसे राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकारों में भी इस्लामिक आतंकवादियों को राहत देने की कोशिशें की गई थीं। उन्होंने कहा कि इकरा हसन और ऐसे सभी “आतंकवाद समर्थकों” का हिंदू संगठन हर स्तर पर विरोध करेगा।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि सांसद इकरा हसन के मोबाइल फोन और बैंक खातों की गहन जांच कराई जाए, ताकि यदि किसी विदेशी संगठन से उनका संपर्क हो तो वह सामने आ सके। सैनी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो संयुक्त हिंदू मोर्चा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।