मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को मुंडाली पुलिस ने नोटिस भेजकर 31.77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की की जानकारी दी है। पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की है, जिसमें मुंडाली, खरखौदा और कोतवाली पुलिस शामिल है। बुधवार से जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी।
पुलिस ने याकूब की कोठी, जमीन व मर्सिडीज सहित 32 गाड़ियों की जानकारी जुटा ली है। जिन्हें पहले चरण में जब्त करना है। इसके बाद स्कूल, अस्पताल सहित अन्य सामान को जब्त किया जाएगा।
पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब की फैक्टरी में छापा मारकर 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। जहां अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने याकूब, उनकी पत्नी और दोनों बेटों सहित 17 लोगों को नामजद किया गया। मजबूत घेराबंदी के लिए पुलिस ने नवंबर 2022 में गैंगस्टर का मुकदमा लिखाए जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर मुंडाली कर रहे है।
सीओ किठौर ने बताया है कि सराय बहलीम में दो कोठी, शास्त्रीनगर में दो कोठी, जाहिदपुर गांव, पीपलीखेड़ा, दरियागंज, आड़ सहित दस गांव में जमीन जब्त होगी।