नोएडा। सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से चले टाटा कंपनी की चाय पत्ती से भरे कन्टेनर को चोरी करने वाले एक गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को थाना जेवर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चाय पत्ती से भरा कन्टेनर नो एंट्री जोन से बरामद कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
https://royalbulletin.in/prime-minister-modis-target-on-retaliation-nation-first-vs-family-first/293257
चाय पत्ती से भरे कन्टेनर की चोरी होने के मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि एक शख्स ने बीती 6 फरवरी को थाना जेवर पुलिस को सूचना दी कि 30 जनवरी 2025 को सिलीगुडी पश्चिम बंगाल से एक ट्रक में टाटा कम्पनी की चाय करीब 17 टन लोड कर सापला हरियाणा के लिए चला था। 3 फरवारी 2025 को कुछ लोगों ने ट्रक व कंटेनर चालक नन्दवीर पुत्र पूरन निवासी ग्राम नौपुरा थाना सादाबाद जनपद हाथरस को शराब पिलाकर अपने कब्जे में ले ली तथा सापला हरियाणा के मार्ग पर गाड़ी न ले जाकर मार्ग बदलते हुए अलीगढ़ से जेवर ले आये। वाहन के चालक नन्दवीर ने यह बात ट्रांसपोर्टर व कम्पनी के प्रबन्धक को बतायी।
https://royalbulletin.in/two-youths-from-america-returned-from-america-104-indians-from-muzaffarnagar/293188
प्रबन्धक व उसके साथी वाहन को खोजते हुए गोपालगढ़ जेवर पर आये जहां पर उक्त वाहन नो एंट्री में खड़ा पाया गया। इसी दौरान देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र जगदीश निवासी नगला सालिकपुर थाना शिकापुर जनपद बुलन्दशहर, गजेन्द्र पुत्र नानकचन्द निवसी ग्राम सोलडा थाना चाँदहट जनपद पलवल हरियाणा, अनुज पुत्र महेश निवासी सुनपेड थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर तथा वीरेन्द्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नगला सालिकपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर आये तथा अपने आप को फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी बताते हुए कहा कि इस वाहन का किश्त बकाया है। इसे हम ले जायेंगे तभी ट्रांसपोर्टर व कम्पनी के प्रबन्धक अपने साथियों सहित चाय पीने चले गये तो मौका पाकर ये चारों व्यक्ति उक्त कन्टेनर मय चाय पत्ती के चोरी कर ले गये।
https://royalbulletin.in/vigilance-team-assistant-commissioner-of-moradabad-drug-department-arrested-red-handed-taking-bribe/293308
उन्होंने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चोरी किये गय कन्टेनर मय 608 चाय से भरे बैग (लगभग 17 टन) को बरामद करते हुए अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ देवू, गजेन्द्र, अनुज को ग्राम किशोरपुर के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।